संभल : 11 गोवंशीय पशुओं की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, गौ रक्षा दल में आक्रोश

संभल, अमृत विचार। जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र अन्तर्गत लहरावन गांव के निकट 11 गोवंशीय पशुओं की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन पशु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रशासन निराश्रित गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित कर दिये जाने के दावो कर रहा है लेकिन हकीकत यह है कि हजारों गौवंशीय पशु अब भी यहां वहां भटक रहे हैं और हादसों का शिकार होकर मौत के मुंह में जा रहे हैं। ताजा घटना संभल जनपद में मुरादाबाद अलीगढ़ रेल ट्रैक पर बहजोई के नजदीक हुई। किसानों ने निराश्रित गोवंशीय पशुओं को खेतों से भगाया तो गौवंशीय पशुओं का झुंड रेल ट्रैक पर आकर खड़ा हो गया। शनिवार सुबह को यह पशु ट्रेन की चपेट में आ गये। 11 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है।
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम चंदौसी रामकेश धामा व कोतवाल बहजोई पंकज लवानिया के साथ ही पशु पालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। आए दिन गोवंशीय पशुओं की ट्रेन से कटकर मौत को लेकर गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : संभल: वर्षों पुराने मकान को प्रशासन ने कराया ध्वस्त, बेघर हुआ परिवार...रोने लगीं महिलाएं और बच्चियां