वाराणसी: मनोज मुंतशिर ने स्वामी प्रसाद पर बोला हमला, कहा- इनकी मार्कशीट चेक होनी चाहिए

वाराणसी। यूपी के वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित काशी शब्दोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामचरित मानस पर टिप्पणी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू व सनातन धर्म को बांटने की कोशिश हो रही है, लेकिन बंटना नहीं है। यही भारतीय और सनातन परंपरा की परीक्षा है।
इसके साथ ही उन्होंने सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्वामी प्रसाद की मार्कशीट चेक होनी चाहिए। देखना चाहिए कि वह कितना पढ़े-लिखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान राम और गोस्वामी तुलसीदास कभी अनुसूचित जाति, वंचित और स्त्री विरोधी नहीं रहे हैं। मुंतशिर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: नशेड़ी दूल्हे का दुल्हन ने तोड़ा गुरुर, फेरे लेने से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात