शाहजहांपुर: अब एसपी से आमने-सामने नहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो सकेंगे रूबरू

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन बेहद जरूरी है। कोविड-19 की इसी गाइड का पालन करते हुए सोमवार से एसपी एस आनंद ने लोगों से और भी सामाजिक दूरी बना ली है। इसका असर सोमवार को उनके कार्यालय में देखने को मिला। सोमवार को एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन बेहद जरूरी है। कोविड-19 की इसी गाइड का पालन करते हुए सोमवार से एसपी एस आनंद ने लोगों से और भी सामाजिक दूरी बना ली है। इसका असर सोमवार को उनके कार्यालय में देखने को मिला।
सोमवार को एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। एसपी कार्यालय गेट के बाहर मेज पर कंप्यूटर रखा गया था। पास में लैंडलाइन फोन रखा था। पास में कुछ पुलिस कर्मी खड़े थे जो हाथों फरियादियों के हाथों को सैनिटाइज कर रहे थे और तापमान भी चेक कर रहे थे।
फरियादी कंप्यूटर मेज के सामने पड़ी कुर्सी पर बैठने के बाद लैंडलाइन फोन से 131 नंबर डायल करना होता है, जो पीआरओ रिसीव करता है। फिर पीआरओ फरियादी की समस्या सुनने के बाद जरूरत के हिसाब से एसपी को ऑनलाइन कंप्यूटर स्क्रीन पर लेकर सीधे फरियादी से बात कराता हैं। सोमवार को दोपहर तक करीब 25 लोग एसपी को अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे थे।