रामपुर: चेक बाउंस के आरोपी को मिली डेढ़ साल की सजा, 31 लाख का जुर्माना

रामपुर: चेक बाउंस के आरोपी को मिली डेढ़ साल की सजा, 31 लाख का जुर्माना

रामपुर, अमृत विचार। अपर सिविल जज (अवर वर्ग) की अदालत ने चेक बाउंस के मामले में शुक्रवार को आरोपी को एक साल की सजा और दूसरे मामले में डेढ़ साल की सजा सुनाने के साथ ही 31 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

खुजरिया थाना क्षेत्र के गांव अलवर नगला निवासी बलवीर और कुलवीर से गांव के ही रहने वाले हरजीत सिंह पुत्र जमीत सिंह ने कई साल पहले दोनों से तीस लाख रुपये लिए थे। जब काफी समय बीता गया था तो दोनों को आरोपी ने चेक दिया था, लेकिन चेक बाउंस हो जाने से दोनों के होश उड़ गए थे। इस मामले की शिकायत थाने में की गई थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में जांच करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई अपर सिविल जज (अवर वर्ग) की कोर्ट में चल रही थी। शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी को दोषी मनाते हुए धारा 138 में एक साल का कारावास और सात लाख का जुर्माना डाला। धारा 357 सीआरपीसी के तहत अधिरोपित अर्थदंड की धनराशि में साढ़े छह लाख रुपये परिवादी प्राप्त करने का अधिकारी होगा।

इसके अलावा कुलवीर सिंह के मामले में कोर्ट ने धारा 138 में आरोपी पर एक वर्ष छह माह का कारवास और 24 लाख का जुर्माना डाला है। जिसमें से तेईस लाख रुपये परिवादी को प्राप्त करने का अधिकारी होगा। अभियुक्त से धनराशि राज्य के राजस्व की तरह वसूली जाएगी। अधिवक्ता सतनाम सिंह मट्टू ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह को कोर्ट ने चेक बाउंस के मामले में डेढ़ साल की सजा और 31 लाख रुपये का जुर्माना डाला है। जिसमें से साढ़े 29 लाख रुपये दोनों परिवादी प्राप्त करने के अधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें- रामपुर: अस्पताल संचालक की पत्नी से छेड़खानी और लूटपाट करने में 18 फंसे, जांच शुरू

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद