गोंडा : दोहरे हत्याकांड के आरोपी की जेल में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्य समिति सदस्य के बुजुर्ग मां बाप की हत्या का आरोपी था मृतक सौकत अली 

गोंडा : दोहरे हत्याकांड के आरोपी की जेल में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अमृत विचार, गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में 13 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी की बुधवार को जेल में तबीयत बिगड़ गई जेल प्रशासन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां आरोपी ने दम तोड़ दिया। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव के रहने वाले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य नासिर रजा अंसारी के बुजुर्ग पिता जाकिर व मां ननका की बीते वर्ष 13 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बीजेपी नेता ने गांव के ही कल्लू उर्फ इसरार व सौकत अली के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  

इटियाथोक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से सौकत जिला कारागार में निरुद्ध था। जेल प्रशासन के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सौकत की तबीयत खराब चल रही थी। जेल प्रशासन की तरफ से उसका इलाज भी कराया गया था। डिप्टी जेलर एसके त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की दोपहर सौकत की तबीयत फिर बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम सौकत अली(45) की मौत हो गई। मृतक सौकत के शव को अस्पताल की मर्चरी में रखवाया गया है और उसके परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : भीम आर्मी और किसान यूनियन के पदाधिकारियों समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur: दो वर्ष में टैप्ड होंगे 14 नाले, टेंडर की तैयारी, 138.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद काम होगा तेज
लखीमपुर खीरी: इंसानों की तरह पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पहले किसान को किया था घायल, वीडियो वायरल
सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी मामले में ढीले रवैये पर की UP सरकार की आलोचना, दिए कड़े निर्देश 
सुलतानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली 
सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है संशोधित वक्फ अधिनियम, सरकार का उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना: किरेन रीजीजू