बरेली: विश्वविद्यालय की चहारदीवारी पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे छात्र
जी-20 थीम आधारित चित्र बनाएंगे छात्र , निबंध भाषण प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में जी-20 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया है। छात्र-छात्राएं जी-20 थीम आधारित विश्वविद्यालय की चहारदीवारी पर पेंटिंग बनाएंगे। मंगलवार को मीडिया सेल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जी-20 की नोडल अधिकारी व सहायक परीक्षा नियंत्रक सुनीता यादव ने इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - बरेली: बसंत के रंग जी-20 के संग
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों पर छात्रों के नाम भी अंकित होंगे। इन चित्रों में से सबसे श्रेष्ठ तीन चित्रों को इनाम भी दिया जाएगा। मंगलवार को जी 20 थीम आधारित पेंटिंग, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
डा. ज्योति पांडेय के निर्देशन में पेंटिंग, डा. यतेंद्र कुमार के निर्देशन में भाषण और डा. रुचि द्विवेदी के निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता हुई। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा जारी किए जाएंगे। जी 20 समिति के सदस्य प्रो. एसके पांडे, प्रो. एसएस बेदी, डॉ. एसडी सिंह, डॉ. रश्मि रंजन, मुनेंद्र पाल सिंह, डॉ. रफ्फान अली, रॉबिन बालियान, वरुण प्रताप सिंह, नवनीत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: जिले में लगने थे अडानी कंपनी के 55 हजार स्मार्ट मीटर, टेंडर निरस्त