हल्द्वानी: ओवरलोड का आदेश, सीएम के खिलाफ सड़क पर खनन कारोबारी
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। खनन पर जारी हुए ओवरलोड के आदेश के खिलाफ मंगलवार को खनन कारोबारी सड़क पर उतर आए। हाथों में काले झंडे और सिर पर काला कपड़ा बांध कर निकले खनन कारोबारियों ने सीएम के शहर में आने का खुलकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। सीएम को काले झंडे दिखाने निकले खनन कारोबारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गौला खनन संघर्ष समिति ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के आगमन का पहले ही विरोध कर दिया था। तय योजना के तहत खनन कारोबारी समिति के चोरगलिया रोड स्थित कार्यालय से संगठित होकर निकले। विरोध की खबर के चलते पुलिस पहले से ही तैयार थी। खनन कारोबारी काले झंडे लेकर निकले तो पुलिस ने लाइन नंबर 17 तिराहे पर ही उन्हें रोक लिया, लेकिन खनन कारोबारी पुलिस का घेरा तोड़कर आगे बढ़ गए।
हालांकि पुलिस ने सीएम तक पहुंचने से पहले ही सभी को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सभी को बस से कोतवाली ले जाया गया। विरोध करने वालों में समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी, अरशद अयूब, मकसूद अहमद, सुरजीत सिंह, बबलू, मोइन, साकिब, इस्लामुद्दीन, जहानत, उमर, अमीर, फैजान, शब्बू खान, जावेद खान, नसीर आदि थे
तय नहीं तो कैसे कर दिया 54 लाख घन मीटर का आदेश
हल्द्वानी। समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी का कहना है कि ओवरलोड का आदेश निराधार है। इसके अलावा गौला नदी से कितना खनन होना है, यह केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान तय करता है। संस्थान की टीम अभी तक नदी में सर्वे करने नहीं आई और उससे पहले ही सरकार ने आदेश में यह तय कर दिया कि नदी से 54 लाख घन मीटर खनिज निकाला जाएगा। उन्होंने कहा, ओवरलोड के आदेश से सिर्फ क्रशर स्वामियों को लाभ मिलेगा और अगर आदेश वापस न लिया गया तो वह हाईकोर्ट जाएंगे।