काशीपुरः पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज 

काशीपुरः पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज 

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व मोहल्ला अल्ली खां निवासी मोहम्मद जावेद के साथ हुआ था। 

पीड़िता का आरोप है कि विवाह के कुछ माह बाद पति ने दहेज को लेकर उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा। जिसमें उसके परिवार वालों ने भी साथ दिया। 

आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने के साथ ही खाने-पीने के लिए भी तंग करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।