बरेली: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा कान्हा का जन्मोत्सव

बरेली: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा कान्हा का जन्मोत्सव

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते इस जन्माष्टमी पर कान्हा का जन्मोत्सव भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएंगे। जाहिर है कि सारे मंदिरों में सामूहिक आयोजन नहीं हो पाएंगे। शहर के कई मंदिरों ने भक्तों को मंदिर में आयोजन न होने की सूचना देते हुए घरों पर ही जन्माष्टमी मनाने की अपील की है। वहीं, …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते इस जन्माष्टमी पर कान्हा का जन्मोत्सव भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएंगे। जाहिर है कि सारे मंदिरों में सामूहिक आयोजन नहीं हो पाएंगे। शहर के कई मंदिरों ने भक्तों को मंदिर में आयोजन न होने की सूचना देते हुए घरों पर ही जन्माष्टमी मनाने की अपील की है।

वहीं, शहर के कटरा चांद खां स्थित सीता राम मंदिर में 139 वर्षों से निकलती आ रही शोभायात्रा इस बार कोरोना के चलते नहीं निकल पाएगी। मंदिर के पुजारी उमा शंकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को सजग रखने के लिए यह शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही है।

कोरोना काल में जन्माष्टमी मनाने के लिए शहर के मंदिरों में तैयारियां की जाने लगी हैं। इस बार दो दिन मनाई जाने वाली जन्माष्टमी मंदिरों में 12 अगस्त की रात को शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी। कई मंदिरों में तो भजन-कीर्तन होंगे लेकिन कई मंदिरों में कोरोना संक्रमण के चलते इस पर पाबंदी रहेगी। जन्माष्टमी के नजदीक होने के कारण कई मंदिर कमेटियों ने जन्माष्टमी पर मंदिर को जगमग करने के लिए रंग-बिरंगी लाइट लगाई हैं। सेवादार सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण व राधा की मूर्तियों को दूध से स्नान कराकर मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिरों के शिवालयों पर रंगोली भी बनाई जाएंगी। वहीं,

त्रिवटीनाथ मंदिर में चल रही तैयारी
शहर के प्रसिद्ध त्रिवटीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा जाएगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी संजीव अग्रवाल ने कहा कि विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। कान्हा के आगमन के लिए झांकी के साथ ही लोक गायन, मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे।

बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का न होगा प्रवेश
राजेंद्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में हर साल जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन होता है लेकिन इस बार 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक भजन कीर्तन होगा लेकिन रात में भक्तों के प्रवेश पर पांबदी रहेगी। सिर्फ मंदिर के पुजारी की ओर से ही पूजा-अर्चना की जाएगी। मंदिर विशेष लाइटों से जगमगा रहेगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जेपी भाटिया ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार मंदिर कमेटियों के सदस्यों की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया है।

हरि मंदिर में भी नहीं आ पाएंगे भक्त
मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर के पुजारी पंडित सुनील ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर भजन संध्या पर रोक रहेगी। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग किया जा रहा है। जन्माष्टमी की रात भक्तों के मंदिर आने पर पाबंदी रहेगी।

इन मंदिरों में नहीं होंगे सामूहिक आयोजन
श्री रामायण मंदिर, श्री दरगाह मंदिर, हरमिलाप शिव शक्ति मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सनातन धर्म मंदिर में मंदिर कमेटियों की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में रोशनी करके श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पर्व मनायें। इसके लिए मंदिरों में नोटिस चस्पा किए गए हैं।

जन्माष्टमी पर मंदिरों में न जुटाएं भीड़
कोविड-19 वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस ने जन्माष्टमी त्योहार का पर्व घर पर मानने की अपील की है। जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षकों ने जगह जगह सभायें करके लोगों से कहा कि सभी लोग कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार घर पर मनाएं, जिससे कोविड-19 का खतरा कम हो सके।

इज्जतनगर थाने में तैनात एसआई सनी चौधरी ने हल्का नंबर तीन में सभा का आयोजन किया। इस मौके पर एसआई ने लोगों से कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोगों को बताया कि वे लोग त्योहार को हंसी खुशी के साथ मनाएं। मंदिरों में भी भीड़ कम करने का अग्राह किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। इस मौके पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

इसके अलावा थाना बारादरी में इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने लोगों को घर पर त्योहार मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के कोई भी घर से न निकले। उधर प्रेमनगर, कैंट, कोतवाली, किला, सुभाषनगर समेत जिले भर के सभी थानों में बैठक करके लोगों से भीड़ भाड़ में शामिल न होने और जन्माष्टमी का पर्व घर पर मनाने की अपील की है।