मेरठ: शरद गोस्वामी के गुर्गे पर 25 हजार का इनाम घोषित
By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में चोरी और लूटे मोबाइल की तस्करी करने वाले तस्कर शरद गोस्वामी के गुर्गे पर SSP ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। शातिर तस्कर शरद गोस्वामी विदेश तक मोबाइल की तस्करी करता था। जिस, कारण उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली थी। शरद गोस्वामी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि, गैंग का सदस्य नदीम अभी फरार है।
पुलिस लगातार नदीम की तलाश कर रही है। लेकिन, वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। SSP रोहित सिंह सजवाण ने नदीम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही पुलिस ने नदीम के घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया है। 2 वर्षों से नदीम पुलिस पकड़ से दूर है। SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी नदीम पर इनाम घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर पत्नी को किया गंजा, दोस्त से दुष्कर्म कराने का आरोप