मेरठ: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर पत्नी को किया गंजा, दोस्त से दुष्कर्म कराने का आरोप

मेरठ, अमृत विचार। दिल्ली निवासी एक युवती को प्रेम विवाह करना भारी पड़ा। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के पास युवती अपना परिवार छोड़कर आ गई। आरोप है कि पति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसे गंजा कर दिया और दोस्त से दुष्कर्म कराया। पीड़िता ने मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दिल्ली निवासी युवती ने मेरठ के युवक से मोहब्बत कर प्रेम विवाह किया, जिसके बाद वह घर छोड़कर मेरठ के लिसाड़ी गेट में अपने पति के साथ रहने लगी। आरोप है कि युवक अपनी पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर अपने दोस्त से दुष्कर्म कराता रहा।
जानकारी होने पर युवती ने विरोध किया। जिस पर पति ने दोबारा से उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद युवक ने उसे गंजा कर दिया। युवक ने अपने दोस्त से दुष्कर्म कराया और बाद में पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है शिकायत मिली है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: इमरान को बलरामपुर जेल से गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची पुलिस