मेरठ: इमरान को बलरामपुर जेल से गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची पुलिस

मेरठ: इमरान को बलरामपुर जेल से गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची पुलिस

मेरठ, अमृत विचार। बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के बड़े बेटे इमरान कुरैशी को सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर लाया गया। बलरामपुर जेल से पुलिस कस्टडी में इमरान को मेरठ लाया गया। 

याकूब कुरैशी के बड़े बेटे इमरान की सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी। बलरामपुर जेल से पुलिस इमरान को लेकर सोमवार को मेरठ पहुंची और कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद दोबारा इमरान को बलरामपुर जेल में भेज दिया गया। गिरफ़्तारी के बाद मुलाकातियों की संख्या बढ़ने पर हाजी याकूब और दोनों बेटे फिरोज व इमरान को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया था। हाजी याकूब कुरैशी की तबीयत खराब होने के कारण हाल ही में वीडियो कांफ्रेसिंग पर पेशी की गई थी। पिछले दिनों हुई थी।

यह भी पढ़ें- मेरठ: वरिष्ठ लिपिक और जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता, लोकदल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा