बरेली: कारीगरी का कमाल, तहसील के जर्जर भवन को दे दिया नया लुक

बरेली,अमृत विचार। सदर तहसील के जिस भवन को जर्जर घोषित कर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, उसी भवन को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपनी सूझबूझ से टूटने से बचाने के साथ भवन को ही आधुनिक बनवा दिया। आर्कीटेक्ट से नक्शा बनवाकर भवन कारीगरों से ऐसा लुक बनवाया कि स्टेशन रोड से देखने …

बरेली,अमृत विचार। सदर तहसील के जिस भवन को जर्जर घोषित कर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, उसी भवन को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपनी सूझबूझ से टूटने से बचाने के साथ भवन को ही आधुनिक बनवा दिया। आर्कीटेक्ट से नक्शा बनवाकर भवन कारीगरों से ऐसा लुक बनवाया कि स्टेशन रोड से देखने पर सदर तहसील का लुक आधुनिक दिख रहा है। भवन के सुंदरीकरण का काम अभी चल रहा है।

जिलाधिकारी ऑपरेशन उड़ान के तहत शहर के एक उद्यमी की मदद से तहसील भवन का सुंदरीकरण करा रहे हैं। भवन में मोटा धन खर्च हो रहा है। इस ऑपरेशन के तहत डीएम ने कई उद्यमियों की मदद से शहर के कई सरकारी स्कूलों का कायाकल्प भी कराया है।

सदर तहसील का यह भवन फ्रंट में है। इसके आधुनिक बनने से तहसील को नई पहचान भी मिल रही है। ऐसा लुक बरेली मंडल की अन्य किसी तहसील का नहीं बताया जा रहा है। यह तहसील अंग्रेजों के समय की बनी हुई है। एक तरह से विरासत को संजोए है। भवन की छत की एक-एक ईंट हिल गई थी। बारिश में जगह-जगह से छत टपकने लगी थी। राजस्व कर्मियों को जान जोखिम में डालकर इस भवन के नीचे काम करना पड़ रहा था। कई बार जर्जर भवन का मुद्दा उठाया गया, तब एसडीएम स्तर से इसे कंडम घोषित करने की कार्रवाई शुरू की गई।

फाइल जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची, तब उन्होंने ऐतिहासिक भवन को टूटने से बचाने के लिए इसका जीर्णोद्धार कराने का विचार किया। ऑपरेशन उड़ान के तहत कई उद्यमियों को इसमें जोड़ा। इसमें से एक उद्यमी ने तहसील भवन का सुंदरीकरण कराने का संकल्प लिया। जिसके बाद पिछले ढाई माह से तहसील भवन के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है।

इधर, एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह ने भी तहसील भवन में कई कार्य कराए हैं। तहसील गेट के पास मंदिर बनवाया है। एसडीएम ने बताया कि भवन का लुक बदलने से सदर तहसील को नई पहचान भी मिली है। मंदिर इसकी शोभा और बढ़ा रहा है। साथ ही अपने कामकाज से आने वाले लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनवाई गई हैं।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे