बरेली किला पुल: स्ट्रीट लाइट के खंभे हटाने में नगर निगम नहीं लगा रहा जोर

पोल नहीं हटने से काम में आ रही रुकावट, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बोले, लिखित में पत्र देने पर भी संजीदा नहीं है जिम्मेदार

बरेली किला पुल: स्ट्रीट लाइट के खंभे हटाने में नगर निगम नहीं लगा रहा जोर

बरेली, अमृत विचार : किला पुल के निर्माण कार्य में स्ट्रीट लाइट के खंभे बाधा बन रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने नगर निगम को करीब एक सप्ताह पूर्व खंभे हटाने को पत्र लिखा लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इसकी वजह से रेलिंग हटाने में भी दिक्कत हो रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: झील के पानी में हैवी मेटल्स पक्षियों की मौत की वजह

मंडलायुक्त के निर्देश पर पुल निर्माण के कार्य को 90 दिन में पूरा करना है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने 30 जनवरी को नगर आयुक्त को भेजे पत्र में आग्रह किया कि 12 पोल शिफ्ट करा दिए जाएं तो कार्य में तेजी आए। नगर आयुक्त ने भी इस पत्र को मार्ग प्रकाश विभाग को भेजकर शीघ्रता से कार्य कराने के निर्देश दिए, लेकिन मार्ग प्रकाश विभाग के अफसरों ने अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया है।

एक्सईएन नारायण सिंह का कहना है कि नगर आयुक्त को पत्र लिखा जा चुका है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कामों में शामिल किला पुल पर तीन माह में काम पूरा करना है। इसलिए रेलिंग तोड़ने में बाधा बने खंभों को तत्काल शिफ्ट कराना जरूरी है।

सहायक अभियंता शादाब अहमद ने बताया कि किला पुल पर इन खंभों के हटाए बिना रेलिंग हटाने का कार्य संभव नहीं है क्योंकि पुल के नीचे वाहनों का आवागमन जारी है। इस स्थिति में यदि रेलिंग हटाने का काम शुरू किया और एक भी खंभा गिर गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।

स्ट्रीट लाइट के पोल कल तक हट जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने पहले लाइन शिफ्ट करने को कहा उसे हटा दिया गया। अब पोल शिफ्ट करने का पत्र पिछले दिनों आया है। पोल भी हटा दिये जाएंगे।- राजीव शर्मा, अधीक्षक मार्ग प्रकाश नगर निगम

ये भी पढ़ें - बरेली: घर में बच्चे मम्मी-पापा को पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ

ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश से 1800 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक जाएंगे वापस, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में योगी सरकार
लखनऊ, कानपुर समेत 20 जिलों मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भीषण तपिश और लू बनेगी परेशानी
MJPRU: स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भरने बढी तारीख, जानें लास्ट डेट
बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी
इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज