बरेली: घर में बच्चे मम्मी-पापा को पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सूखा व गीला कूड़ा अलग रखने के बारे में बताएंगे, रसोई से निकलने वाले गीले कूड़े को बाहर न फेंकने की देंगे सीख

बरेली, अमृत विचार : बच्चों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करने की सीख देकर सैकड़ों घरों तक अपनी बात पहुंचाने का काम नगर निगम कर रहा है। घर के बड़े यदि गलती करेंगे तो यही बच्चे उन्हें समझाएंगे और गीला व सूखा कूड़ा अलग करने में मदद करेंगे। बच्चे मम्मी-पापा व घर के अन्य सदस्यों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: बेसिक के 1400 शिक्षक बोर्ड परीक्षा में देंगे ड्यूटी

बच्चों का यह प्रयास शहर को स्वच्छ रखने में निगम के लिए मददगार साबित होगा। स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम के अफसरों ने निजी स्कूल में बच्चों को सफाई टिप्स दिए।निगम 1 फरवरी से 31 मार्न तक दस्तक डोर टू डोर अभियान चला रहा है। इसी के तहत अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह, स्वच्छता अभियान के नोडल अफसर राजेश यादव आदि सोमवार को डोहरा रोड स्थित एक निजी स्कूल पहुंचे।

यहां बच्चों को सूखा और गीला कूड़ा क्या है, घर में निकलने वाले कूड़े का क्या करना है, कहां और कैसे रखना और उसका निस्तारण कैसे करना है, इसकी जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि रसोई से निकलने वाले कूड़े को गीला कूड़ा कहते हैं। रसोई में फल व सब्जी के छिल्के, फ्रिज में खराब हो चुकी सब्जी आदि निकलती हैं।

उसे अलग रखना है और रसोई के बाहर से निकलने वाले सूखे कूड़े को अलग रखकर घर के बाहर कूड़ा लेने आने वाले व्यक्ति को अलग-अलग ही देना है। यह भी बताया कि गीले कूड़ा खाद बनाने के काम आता है। कूड़े से बनी खाद को घर के टैरिस मे लगे पेड़ पौधे में डाली जा सकती है। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य जसमीत कौर साहनी, सभी शिक्षक व 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: विद्यार्थी मन लगाकर करें कार्य- देवमूर्ति

संबंधित समाचार