अयोध्या : स्कूलों के बच्चे मम्मी-पापा को देंगे स्वच्छता के टिप्स
स्कूल में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ
अमृत विचार,अयोध्या। विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी अब अपने माता-पिता को स्वच्छता के लिए टिप्स देंगे। बच्चे घर जाकर यह बताएंगे कि उन्हें गीला और सूखा कूड़ा किस तरह से अलग-अलग करना है। अपने पड़ोसियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जाकर नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। सोमवार को न्यू वेब अकादमी में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।
नगर निगम के जोनल सेनेटरी अधिकारी क्षितिज मिश्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को अपने आसपास स्वच्छता रखने व गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में दिये जाने के लिए विस्तार से जानकारी दी गयी। नगर में आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अनवरत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाएंगे। इसके साथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों के बीच से स्वच्छता अम्बेसडर, स्वच्छता दूत एवं स्वच्छता ग्राहियों का चयन किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि नगर आयुक्त विशाल सिंह के निर्देश पर नगर में स्थित 100 विद्यालयों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। इन विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति वृहद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने की रूपरेखा तैयार की गयी है।
अन्य स्कूलों में भी हुए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के दृष्टिगत अयोध्या अकादमी में अनिल सरस्वती स्कूल, मेथोडिस्ट इन्टर कालेज, आदर्श अकादमी, एचसीजे अकादमी, राजकीय बालिका इन्टर कालेज, साहबदीन सीताराम इन्टर कालेज, एसएसवी इन्टर कालेज, कनक किड्स व प्रभु अकादमी में भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : गमजदा माहौल में होंगे सात फेरे, सड़क हादसे में दूल्हे के चाचा की मौत