हेल्थ डैशबोर्ड की रैकिंग में रामपुर जनपद मंडल में टॉप पर, मुरादाबाद दूसरे स्थान पर

चिंताजनक : सितंबर-अक्टूबर में जिले की प्रदेश में थी चौथी रैंक, अब 21वां स्थान 

हेल्थ डैशबोर्ड की रैकिंग में रामपुर जनपद मंडल में टॉप पर, मुरादाबाद दूसरे स्थान पर

गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज, संस्थागत प्रसव, शिशु मृत्युदर के आधार पर बनती है रैंक, फिरोजाबाद जिला है प्रदेश में नंबर एक, अमरोहा 26वें तो संभल हैं 49वें स्थान पर 

विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति में सितंबर-अक्टूबर में बेहतरी से जहां जिले की प्रदेश में यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की सूची में चौथी रैंक आई थी, वहीं अब यह नीचे आ गया है। जिले की मंडल में ही दूसरी रैंक आई है जबकि रामपुर चिकित्सा सेवाओं में बेहतरी के दम पर मंडल में पहले पायदान पर है। हालिया रैंकिंग में रामपुर को प्रदेश में 13वीं और मुरादाबाद को 21वां स्थान मिला है। मंडल में सबसे फिसड्डी बिजनौर प्रदेश में 61वीं रैंक पर है। फिरोजाबाद जिला रैंकिंग में प्रदेश में नंबर एक पर है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जिलों में प्रगति के आधार पर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंक जारी होती है। 14 बिंदुओं जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, शिशु मृत्यु दर, क्षय रोग नोटिफिकेशन, परिवार नियोजन, टीकाकरण आदि के मानक पर खरे उतरने के आधार पर जिलों की रैंक जारी होती है। ताजा रैकिंग में मंडल में मुरादाबाद दूसरे नंबर और प्रदेश में 21वें स्थान पर है। जबकि रामपुर जिला 13वीं रैंक के साथ मंडल में टाप पर है। चिकित्सा सेवाओं में सुधार में कमी से जिले की रैंक और नीचे आई है।

 पिछले सप्ताह मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जिले में चिकित्सा सेवा में खराब प्रगति पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग को कड़ी फटकार लगाकर कार्यशैली में सुधार की आखिरी चेतावनी दी थी। स्वास्थ्य योजनाओं में फिसड्डी रहने के चलते मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य को कई बार फटकार पहले भी लग चुकी है। नई रैंकिंग में पिछड़ने से चिंता बढ़ी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह का कहना है कि निरंतर बेहतर करने का प्रयास जारी है। हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रदेश में जिले की 21वीं रैंक आई है। इसके पहले सितंबर-अक्टूबर में मुरादाबाद प्रदेश में चौथे पायदान पर था। इसमें नीचे आने का अर्थ है कि सेवाओं में और बेहतरी की जरूरत है।

ब्लॉकवार स्वास्थ्य केंद्रों में भोजपुर टॉप
जिले में यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की हाल में जारी रैंकिंग में स्वास्थ्य केंद्रों के प्रदर्शन की बात करें तो भोजपुर ब्लॉक नंबर एक रैंक पर है। डिलारी दूसरे, छजलैट तीसरे स्थान पर है। जबकि ठाकुरद्वारा चौथे, बिलारी पांचवें, ताजपुर छठे, मुरादाबाद सदर ब्लॅाक सातवें और कुंदरकी को आठवीं रैंक मिली है। हालांकि चिंताजनक है कि जिला मुख्यालय पर जहां खुद मुख्य चिकित्साधिकारी बैठते हैं उसमें महानगर की रैंक सबसे फिसड्डी नौवीं रैंक है।

मंडल के जिलों की प्रदेश में रैंक

  • रामपुर    13
  • मुरादाबाद    21
  • अमरोहा    26
  • सम्भल    49
  • बिजनौर    61

स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के प्रयास रहते हैं, हालांकि इस रैंकिंग में अचानक नीचे आने की स्थिति की सही वजह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बता सकते हैं। उनके नंबर पर बात कर लें। -डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के रखरखाव में मनमानी, नागरिकों को दे रही दर्द

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद