हल्द्वानीः एसटीएच में नई एमआरआई मशीन लगाने का काम तेज
अस्पताल पहुंची नई कूलेंट मशीन, जल्द आएगी एमआरआई

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में नई एमआरआई मशीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। एमआरआई मशीन को ठंडा करने वाली कूलेंट मशीन अस्पताल पहुंच गई है। जल्द ही नई एमआरआई मशीन भी अस्पताल पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि एसटीएच में लगी पुरानी एमआरआई मशीन बार-बार खराब हो रही थी, जिसे नीलाम कर दिया गया है। अब उसकी जगह नई एमआरआई मशीन लगाई जा रही है। कंपनी के कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हैं।
एमआरआई वाले कमरे में अर्थिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। अब कॉपर की वॉल (दीवार) बनाई जा रही है। जिससे मशीन से निकलने वाला रेडिएशन बाहर न जा सके। इस काम के पूरा होते ही नई कूलेंट मशीन लगाने का काम शुरू हो जायेगा।
एमआरआई सुविधा को जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी कर्मचारी तेजी से काम कर रहे हैं। अगले माह तक हर हाल में मरीजों को एमआरआई की सुविधा देने की कोशिश की जा रही है- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी