लखनऊ : एकेटीयू के कुलपति पीके मिश्रा हटाये गए

अमृत विचार,लखनऊ । राजधानी स्थित एकेटीयू के कुलपति पीके मिश्रा को हटा दिया गया है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को एकेटीयू का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय एकेटीयू के कार्यवाहक वीसी होंगे।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा को हटाया गया है, राजभवन से आये आदेश के बाद उन्हें हटाया गया है। बताया जा रहा है कि एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय और यूजीसी की एक शिकायत पर जांच कमेटी गठित कर दी थी। यह शिकायत प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ हुई थी।
प्रोफेसर विनय पाठक एकेटीयू में कुलपति रह चुके हैं और उनके द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर ही यह शिकायत हुई थी। जो जांच कमेटी पीके मिश्रा के द्वारा बनाई गई थी उस कमेटी के अध्यक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया था। जांच कमेटी अपना काम शुरू करती इससे पहले एकेटीयू कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा को हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : महज पांच रुपये के लिए अंडा विक्रेता भाईयों को चाकू से किया लहूलुहान