लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन 'भानू' ने उठाई किसान आयोग बनाने की मांग, निकालेगी पदयात्रा

अमृत विचार, लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन 'भानू' ने सरकार से किसान आयोग गठित करने की मांग को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में भारतीय किसान यूनियन 'भानू' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद पनवार, प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, प्रवक्ता अमित सोनकर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन 'भानू' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि किसान आयोग का गठन, पटरी दुकानदार आयोग का गठन, मलिन बस्तियों में रह रहे 2 करोड़ लोगों की रजिस्ट्री या फ्रीहोल्ड करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मी और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जैसी मागों को लेकर किसान युवा पदयात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि किसान युवा पदयात्रा 18 फरवरी से इन सभी मुद्दों को लेकर प्रस्तावित की गई है। यह पदयात्रा मोहनलालगंज से निकलकर सरोजिनी नगर, बक्शी का तालाब, मलिहाबाद होते हुए सदर तहसील से हनुमान सेतु तक जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस पदयात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मांगो को पूरा नहीं किया गया तो 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का काम भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन करेगा।
ये भी पढ़ें:- आगरा: क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी के साथ दस लाख की धोखाधड़ी