बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव : BJP के जयपाल ने लगाई जीत की हैट्रिक, सपा प्रत्याशी को हराया 

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव : BJP के जयपाल ने लगाई जीत की हैट्रिक, सपा प्रत्याशी को हराया 

बरेली/मुरादाबाद, अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने जीत की हैट्रिक बड़े अंतर से लगाई है। उन्होने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव को 51 हजार 257 वोटों से हराया। भाजपा वर्ष 1986 से लगातार इस सीट पर जीत रही है। स्नातक एमएलसी सीट पर गुरुवार सुबह से शुरू हुई मतगणना शुक्रवार भोर तक चली। निर्वाचन अधिकारी/ कमिश्नर संयुक्ता समददार ने शुक्रवार सुबह जयपाल सिंह व्यस्त को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर भाजपा की यह आठवीं जीत है।

सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव 14922 मत पाकर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। चुनाव मैदान में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें सपा प्रत्याशी समेत नौ की जमानत जब्त हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने कुल 66179 मत हासिल किए जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवप्रताप सिंह यादव ने 14922 मत पाए। सात चक्र में 92771 मतों की गिनती हुई। इस सीट पर वर्ष 1986 में हुए चुनाव में भाजपा के डॉ. नैपाल सिंह ने पहली जीत हासिल की थी। वह लगातार वर्ष 2010 तक पांच बार इस सीट से चुनाव जीते। 

WhatsApp Image 2023-02-03 at 9.24.53 AM

सुबह कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।  बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की काउंटिंग में तड़के 4 बजे 7 राउंड के बाद भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त को 66,179 और सपा के शिव प्रताप यादव को 14,922 वोट मिले हैं। भाजपा 51,257 वोटों से जीती।



कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक नि.क्षेत्र के अंतर्गत उम्मीदवार जयपाल व्यस्त को आज सुबह 5 बजे जीत का प्रमाण पत्र दिया। आयुक्त ने बताया कि जयपाल सिंह व्यस्त को कुल 66179 मत मिले, दूसरे नंबर के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह को 14922 मत प्राप्त हुए।

वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में उनके सांसद चुने जाने के बाद पार्टी ने उसी साल हुए उपचुनाव में डॉ. जयपाल सिंह को मैदान में उतारा, तब से वह दो बार लगातार चुनाव जीत चुके हैं। वे अब तीसरी बार जीते हैं। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर 92771 वोट पड़े थे। स्नातक एमएलसी चुनाव में सिर्फ स्नातक योग्यता वाले वोटर भाग लेते हैं। उनसे उम्मीद कम होती है कि वह गलत वोट करेंगे लेकिन 6216 वोटर ने गलत मतदान किया जिससे उनके वोट रद्द हो गए। 

ये भी पढ़ें : Breaking News: BJP ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर दर्ज की जीत

ताजा समाचार

पहलगाम हमले पर दुनियाभर से मिला भारत को समर्थन, ट्रम्प, पुतिन समेत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा 
बरेली: हाउस टैक्स जमा न करने वालों के लिए खुशखबरी, तीन महीने के लिए मिला मौका... 10% की छूट
कांग्रेस का छात्र नेता सीएसए छात्रावास से निष्कासित; Kanpur में बीते दिनों मोहन भागवत को गंगा जल देने की कोशिश की थी
अक्षय तृतीया पर शगुन तक सिमट जाएगा सर्राफा बाजार, आसमान छू रहे सोने-चांदी के दाम
कानपुर में माता प्रसाद पांडेय बोले- सपा के शुरू किए काम ही आगे बढ़ा रही भाजपा...सोच सांप्रदायिक, विकास के खांचे में फिट नहीं 
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 42 अभ्यर्थियों से की गई वसूली, कई शिक्षक रडार पर, STF कर रही कॉलेजों में नेटवर्क तलाश