बरेली: किला से चौपला जाने वाली रोड होगी दुरुस्त, मरम्मत कार्य शुरू

बरेली: किला से चौपला जाने वाली रोड होगी दुरुस्त, मरम्मत कार्य शुरू

बरेली, अमृत विचार। किला से लेकर चौपला तक जाने वाली सड़क का हाल बहुत ही खराब है। सबसे ज्यादा हालत सिटी स्टेशन के सामने से किला पुल तक के रोड है। इस जर्जर सड़क से अब लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। आज से जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत एवं नए सिरे से निर्माण शुरू हो गया है। हालांकि सड़क निर्माण के चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

नागरिक बदहाल सडक़ की मरम्मत की मांग कर रहे थे। आज गुरुवार को सड़क की जेसीबी से खोदाई का काम शुरू हो गया। जिसकी वजह से सिटी रेलवे स्टेशन की ओर से किला की ओर जाने वाली लेन पर ही आवागमन बना रहा, जिससे दूर दूर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं, रेलवे स्टेशन आने जाने वालों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चौपला से लेकर किला की तरफ जाने वाले वाहनों के साथ ही किला से आने वाले वाहन भी इसी साइड में चलने से वाहन एक साइड पर ही चल रहे हैं। इस वजह से जाम लगना लाजमी है।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल बाइक से लोग परेशान! जमकर बिक रहे ये इलेक्ट्रिक वाहन...एक बार चार्ज होने पर चल रहा 80KM

ताजा समाचार