त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की कुल 400 टुकड़ियों को किया जाएगा तैनात 

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की कुल 400 टुकड़ियों को किया जाएगा तैनात 

अगरतला। त्रिपुरा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय बलों की कुल 400 टुकड़ियों को राज्य में तैनात किया जाएगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा।

सहायक महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा,  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की करीब 200 टुकड़ियां फरवरी के पहले सप्ताह तक इलाके में गश्त और फ्लैग मार्च के अलावा उग्रवाद रोधी अभियानों के लिए यहां पहुंचेंगी। अधिकारी ने कहा, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय बलों की कुल 400 टुकड़ियां राज्य में तैनात की जाएंगी।

राज्य के सुरक्षाकर्मियों और भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाले बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बलों) जवानों के अलावा यह अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3,328 मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान चुनौतीपूर्ण केंद्रों के तौर पर की गई है।

चौधरी ने कहा, वाहन जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है और अभी तक करीब 11,000 वाहनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षा बलों ने 5.89 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने हथियार भी बरामद किए हैं। निर्वाचन आयोग ने पहले ही पूर्वोत्तर राज्य में मतदान संबंधी हिंसा को बिल्कुल बर्दाशत न करने की नीति अपनाई है। त्रिपुरा में 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की 300 टुकड़ियां तैनात की गई थीं। 

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह छह और 12 फरवरी को त्रिपुरा में कर सकते हैं रैलियां 

ताजा समाचार

बदायूं: समधी के साथ रहेगी समधन, पुलिस से बोली- पति शराब पीकर करता था मारपीट 
Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला
दिल्ली के बजाय जयपुर लेकर पहुंचा विमान, तो भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- मुझे नहीं पता कि हम...
बिहार पहुंचे खरगे: भाजपा और RSS पर साधा निशाना, कहा- यहां के लोगों को बहका नहीं सकते BJP नेता
पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल