जम्मू कश्मीर विधानसभा के बाहर भारी बवाल, आपस में भिड़े आप विधायक मेहराज मालिक और बीजेपी विधायक
.png)
अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मालिक ने बीजेपी विधायकों पर विधानसभा में मारपीट का आरोप लगाया। विधायक का आरोप है कि पहले उनकी पीडीपी विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद को लेकर बहस हुई थी। उनका कहना है कि बीजेपी विधायकों ने पीडीपी विधायकों के समर्थन में उनसे मारपीट की।
बता दें कि बहस का एक वीडियो भी सामने आया हैं। जिसमे मेहराज मालिक और पीडीपी के विधायक वाहिद पारा के बीच बहस बजी हो रही थी। वीडियो में मेहराज कह रहे हैं कि तुमने (वहीद पारा ) कौम से गद्दारी की है इन्हे लगता है कि मेहराज डर जायेगा, एक को भी नहीं छोड़ूगां।
https://twitter.com/i/status/1909840168258855207
मेहराज मालिक डोडा सीट से पहले बार आम आदमी पार्टी के विधायक के रूप में चुनकर आये हैं। सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आये और आज बीजेपी के विधायक ने गुंडागर्दी की।
पुलिस पर आप विधायक का आरोप
इसके साथ ही मेहराज ने पुलिस पर भी आरोप लगाया हैं कि मैं विधायक हूं, अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो। सदन में हंगामा हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा। मैं लीडर तो बोलूंगा ही। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा मुझपर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि मैं यहां क्यों आया हूं शर्म करो ! पुलिस उन विधायकों के समर्थन में हैं क्या ?
वही दूसरी ओर बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा का कहना है कि इसने हिन्दुओं को गाली दी है दो टके का इंसान मला बन गया तो कुछ भी कहेगा। इन्होने हिन्दुओं को गाली दी। हिन्दू तिलक लगाकर पाप करता हैं चोरियां करता है।
ये भी पढ़े : Heatwave Alert: दिल्ली की राते भी होने लगी गर्म, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट