बालाजी सॉल्यूशंस और एनवायरो इन्फ्रा को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

नई दिल्ली। आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्ससेरीज कंपनी बालाजी सॉल्यूशंस और अपशिष्ट जल समाधान प्रदाता एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।
सेबी ने मंगलवार को बताया कि दोनों कंपनियों ने पिछले साल अगस्त और सितंबर के बीच नियामक के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। दोनों कंपनियों को 23 जनवरी को बाजार नियामक का ‘निष्कर्ष’ मिला है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है। दस्तावेजों के अनुसार, बालाजी सॉल्यूशंस के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जायेंगे।
इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की इकाई 75 लाख रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी। कंपनी आईपीओ से पहले 24 करोड़ रुपये के नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जायेगा। वहीं एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में 95 लाख रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें- Economic Survey: CEA डॉ. नागेश्वरन ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण 2023, जानिए मुख्य बातें