रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, Bolero को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत-तीन घायल
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
.jpg)
लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। दावत से वापस लौट रहे बोलेरो सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिसके कारण बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
यह हादसा लालगंज फतेहपुर मार्ग पर सोमवार की रात क्षेत्र के सेमरपहा गांव के पास हुआ है। क्षेत्र के गांव पूरे टोढी मजरे सेमरपहा निवासी सुनील कुमार (25 वर्ष )पुत्र राम लखन अपने गांव के जय सिंह (30 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश , सूरज कुमार (17 वर्ष) पुत्र हरि करन और कस्बा के सुदन खेड़ा निवासी मोहित कुमार (24 वर्ष) पुत्र करण कुमार के साथ बोलेरो से दावत खाने गए थे। जहां से देर रात करीब ढाई बजे सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे ।
रास्ते में उनकी बोलेरो जीप जैसे ही सेमरपहा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनकी बोलेरो को टक्कर मार दिया। जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे हुए सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।रात होने के कारण तत्काल हादसे का शिकार लोगों को मदद नहीं मिल पाई ।काफी देर बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बोलेरो जीप से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया है ।जबकि जय सिंह और मोहित कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ सूरज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं ।घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -सोनभद्र में एसयूवी की चपेट में आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत