एसआर स्कूल में छात्रा की मौत का क्राइम सीन दोहराएगी Lucknow Police
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में हुई छात्रा प्रिया राठौर की मौत की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। पुलिस की जांच अभी भी दिशाहीन है, जबकि पीएम रिपोर्ट से साफ है कि उसकी मौत साधारण नहीं है। पुलिस ने परिजनों की मांग पर अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर एक्सपर्ट की राय मांगी है। इसके आलावा घटनास्थल पर क्राइम सीन को भी दोहराने को लेकर तैयारी चल रही है।
डीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी का कहना है कि एक्सपर्ट से राय मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट को टीम के साथ एक दो दिन में क्राइम सीन दोहराया जाएगा। एसआर स्कूल से आठवीं कक्षा को पढ़ने वाली प्रिया (13) का शव 20 जनवरी की रात स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मिला था। उसकी पीएम रिपोर्ट में साफ था कि उसके जो चोट आई हैं वह सामान्य तरीके से गिरकर नहीं आ सकती। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ये भी पढ़ें - AKTU में भ्रष्टाचार की जांच के आदेश, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे Full Enquiry