लखनऊ : महिलाओं की सुरक्षा के दावे हजार, फिर भी हो रहीं शिकार

 महिलाओं ने पीजीआई, ठाकुरगंज, कृष्णानगर और गौतमपल्ली कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी

लखनऊ : महिलाओं की सुरक्षा के दावे हजार, फिर भी हो रहीं शिकार

अमृत विचार,लखनऊ । राजधानी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावे करती है, लेकिन महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले दर्ज हो रहे हैं। पीड़िताओं ने पीजीआई, ठाकुरगंज, कृष्णानगर और गौतमपल्ली कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि, समाज में तमाम घटनाएं ऐसी भी हैं जिनमें लोकलाज के डर से महिलाओं की सिसकियां घर की चारदीवारी से बाहर नहीं सुनाई देतीं। यह तब हो रहा है जब राजधानी पुलिस मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए जागरूक कर रही है।

पहली घटना : युवती का हाथ पकड़ा

पीजीआई कोतवाली में एक मेडिकल छात्र ने दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शनिवार की शाम छात्र पीजीआई कैंपस में अपनी महिला मित्र के साथ टहल रहा था। इसी बीच ऋषि उनके पास पहुंचा और महिला मित्र का हाथ पकड़ते हुए छेड़खानी करने लगा। जब पीड़ित ने अपनी महिला मित्र को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने साथी आकाश पाल और विक्रम को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने मेडिकल छात्र की सरेआम पिटाई कर दी। विरोध करने पर आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। पीजीआई प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दूसरी घटना : शोहदों ने महिला से की छेड़खानी, पति को पीटा

चौक कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लाजपतनगर की महिला शनिवार को पति के साथ घंटाघर पार्क घूमने आई थी। वह कार से उतरकर पार्क के अंदर चली गई और फोटो खींचने लगी। तभी पार्क में मौजूद तीन शोहदे उससे छेड़खानी करने लगे और अभद्र टिप्पणी करने लगे। पीड़िता ने शोहदों की हरकत को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद शोहदे महिला का पीछा करने लगे। इसी बीच महिला का पति भी पार्क के अंदर आ गया। उसने शोहदों को पत्नी का पीछा करते देखा तो विरोध किया। तब शोहदों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पार्क में पीड़ित दंपत्ति की मदद के लिए कुछ लोग आ गए। लोगों ने शोहदों को पकड़ लिया और पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

तीसरी घटना : पारिवारिक विवाद में भाई ने पत्नी संग बहन को पीटा

कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आजाद नगर निवासिनी विनीता कुमारी के मुताबिक शनिवार को पारिवारिक विवाद में उनके भाई देवेश तिवारी ने अपनी पत्नी दीपा संग मिलकर उसकी पिटाई की। शोर सुनकर पड़ोसी उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भगा दिया। किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बच निकली। उसने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी दपंति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

चौथी घटना : पति ने दी गर्भपात कराने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

हजरतगंज कोतवाली अन्तर्गत नरही निवासिनी आसमा सिद्दीकी का निकाह वर्ष 2021 में गौतमपल्ली निवासी मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी से हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि मायके वालों ने ससुराल पक्ष को काफी दहेज दिया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। सुसराल वाले एक कार और चार लाख रुपये की मांग करते थे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़ित ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो उसका शौहर गर्भपात कराने का दबाव बनाता और धमकी देता था। इसी बीच आरोपियों ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। अब पीड़िता ने गौतमपल्ली कोतवाली में शौहर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Gold : तस्करी रोकना है तो सरकार घटाए कस्टम डयूटी

 

ताजा समाचार

UP: NHM कर्मियों के लिए लागू हुई इस योजना का मिलने लगा लाभ, 4 लोगों को मिले 30-30 लाख रुपये
कानपुर में नातिन से नाना ने की गंदी हरकत: छुट्टियां बिताने महाराष्ट्र से ननिहाल आई थी, शर्मसार होकर लौटी 9 वर्षीय पीड़िता
बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
High Court: कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को रोकने के मामले में हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा...
बदायूं: पोस्टमार्टम में टूटी मिलीं विमला शर्मा की पसलियां, बेटों और बहुओं पर हत्या का आरोप
पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक