CM भूपेश ने किया लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन

CM भूपेश ने किया लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन किया हैं। बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध अमर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS और सात IPS अधिकारियों का तबादला 

उन्होने लाला लाजपत राय के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि लाला जी ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए उन्होंने अपने जान न्यौछावर कर दिए। श्री बघेल ने कहा कि लाला राय की शहादत ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। ऐसे वीर अमर बलिदानी लाला जी के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

ये भी पढ़ें - 26 जनवरी, छत्तीसगढ़ :अति संवेदनशील इलाके के बच्चों और ग्रामीणों ने लिया ध्वजारोहण में हिस्सा