बांदा: छेड़छाड़ के आरोपी पर होगी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
पुलिस ने वायरल वीडियो से घटना का स्वत: लिया संज्ञान
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अमृत विचार,बांदा । सीसीटीवी में कैद हुई किशोरी से छेड़छाड़ की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।नरैनी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नरैनी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में पिता अपनी पुत्री को बाइक में बैठाकर पेट्रोल भरवाने गया था। पंप पर आए मनचलों ने दूर खड़ी बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी जिस पर उसने शोर मचाया । शोर सुनकर जब तक पिता आता तब तक वह लोग बाइक से भाग निकले।सीसीटीवी पर कैद इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ गुण्डा एक्ट सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: खुद को विशेष सचिव बताकर नौकरी के नाम पर ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार