Kanpur Weather Today : मौसम में बदलाव होने से बढ़ी ठंड, तेज हवाएं चलने से अगले चार दिन बारिश का अलर्ट

Kanpur Weather Today कानपुर में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ।

Kanpur Weather Today : मौसम में बदलाव होने से बढ़ी ठंड, तेज हवाएं चलने से अगले चार दिन बारिश का अलर्ट

Kanpur Weather Today कानपुर में गुरुवार को धूप निकलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवा छाने के साथ ही अगले चार दिन तक बारिश का मौसम वैज्ञानिक ने अलर्ट किया।

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को धूप निकलने से जहां लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी। वहीं, शुक्रवार को मौसम में फिर बदलाव हुआ। तेज हवा चलने से ठंड भी बढ़ी है। मौसम वैज्ञानिक ने अगले चार दिन बारिश का अलर्ट किया।

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 29 जनवरी से ठंडी हवाएं आना बंद हो जाएगी। इसके बाद तापमान नॉर्मल रहेगा। अगले चार दिन बारिश के कारण कोहरे की भी संभावना लताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज सर्दी बढ़ते हुए न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर आ पहुंचा। दिन में धूप खिलने का अनुमान है।