कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS
कानपुर में झमाझम बारिश।

कानपुर में गुरुवार सुबह से बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश होने से जगह-जगह जलभराव भी हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गुरुवार सुबह तेज आंधी के बाद जबरदस्त बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। वहीं, काले बादल छाने से लोग सुबह-सुबह ही वाहनों की हेडलाइट जलाकर निकले। हालांकि बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया। घंटों तेज बारिश होती रही। मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले दिनों के लिए ऐसे ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है।
इन इलाकों में हुआ जलभराव
तेज बारिश होने से शहर भर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। चकेरी के श्याम नगर, नौबस्ता, कल्याणपुर, जाजमऊ, फूलबाग, सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन सवारों काे काफी दिक्कत हुई।
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
बारिश होने से मौसम में बदलाव हो गया। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं, बारिश बंद होने के बाद मौसम सुहाना हो गया। मोतीझील, गंगा बैराज, चिड़ियाघर समेत कई पिकनिक स्पॉट पर लोग घूमने भी आ रहे है।
यातायात बाधित, जूही खलवा पुल डूबा
बारिश होने से यातायात भी बाधित हो गया। वाहन सवार जाम में भी फंसे रहे। वहीं, बारिश का पानी भरने से जूही खलवा पुल पूरी तरह से डूब गया। पुलिस ने भी बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को दूसरी तरफ से निकलवाया।
दिन में रात, सुबह अंधेरा छाया
तेज आंधी आने के बाद अंधेरा छा गया। अंधेरा छाने से सुबह रात जैसा लगने लगा। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहन सवार वाहनों की हेडलाइट को जलाकर निकले। बेमौसम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी मायूसी छा गई। गेंहू की फसल में पानी जाने से खराब हो गई।