कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS

कानपुर में झमाझम बारिश।

कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS

कानपुर में गुरुवार सुबह से बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश होने से जगह-जगह जलभराव भी हो गया।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गुरुवार सुबह तेज आंधी के बाद जबरदस्त बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। वहीं, काले बादल छाने से लोग सुबह-सुबह ही वाहनों की हेडलाइट जलाकर निकले। हालांकि बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया। घंटों तेज बारिश होती रही। मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले दिनों के लिए ऐसे ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है।

Weather Rain Kanpur April 223

इन इलाकों में हुआ जलभराव

तेज बारिश होने से शहर भर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। चकेरी के श्याम नगर, नौबस्ता, कल्याणपुर, जाजमऊ, फूलबाग, सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन सवारों काे काफी दिक्कत हुई। 

Weather Rain Kanpur April 22322dad33

उमस भरी गर्मी से मिली राहत

बारिश होने से मौसम में बदलाव हो गया। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं, बारिश बंद होने के बाद मौसम सुहाना हो गया। मोतीझील, गंगा बैराज, चिड़ियाघर समेत कई पिकनिक स्पॉट पर लोग घूमने भी आ रहे है। 

Weather Rain Kanpur April 22322

यातायात बाधित, जूही खलवा पुल डूबा

बारिश होने से यातायात भी बाधित हो गया। वाहन सवार जाम में भी फंसे रहे। वहीं, बारिश का पानी भरने से जूही खलवा पुल पूरी तरह से डूब गया। पुलिस ने भी बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को दूसरी तरफ से निकलवाया।

Weather Rain Kanpur April 22322dad

दिन में रात, सुबह अंधेरा छाया

तेज आंधी आने के बाद अंधेरा छा गया। अंधेरा छाने से सुबह रात जैसा लगने लगा। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहन सवार वाहनों की हेडलाइट को जलाकर निकले। बेमौसम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी मायूसी छा गई। गेंहू की फसल में पानी जाने से खराब हो गई।

Weather Rain Kanpur April 22

ये भी पढ़ें- Kanpur: डीएम-एसपी से वार्ता के बाद तीनों शवों का हुआ अंतिम संस्कार, कई जिलों का फोर्स तैनात, पूरा गांव छावनी में तब्दील