बसंत पंचमी : केजीएमयू में हर्षोल्लास के साथ चिकित्सकों ने किया मां सरस्वती का पूजन

 बसंत पंचमी : केजीएमयू में हर्षोल्लास के साथ चिकित्सकों ने किया मां सरस्वती का पूजन

अमृत विचार, लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के शताब्दी लान प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ शारदालय में 111 वां माँ सरस्वती पूजन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।

इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने माँ सरस्वती के पवन स्वरुप के दर्शन एवं पूजन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये | इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी माँ सरस्वती की अराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश पदान करती हैं। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र छात्राओं के कार्यो की प्रशंसा की एवं शुभकामनायें दी ।

कार्यक्रम में सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एमबीबीएस व बीडीएस 21 के छात्र  छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़  कर हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर पूरे प्रांगण को एमबीबीएस 2021 के छात्र छात्राओं द्वारा एमबीबीएस 2020 के छात्र  छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया । कार्यक्रम का संयोजन प्रो. नरसिंह वर्मा, प्रो संदीप भट्टाचार्य विभाग द्वारा कराया गया |  

इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा , सीएमएस डॉ. एस एन शंखवार, प्रो. आर एन श्रीवास्तव , चीफ प्राक्टर छितिज श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें : इमरजेंसी बेड में बढ़ोत्तरी से सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवायें : प्रो.आरके धीमन