अयोध्या : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

अयोध्या : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरकारी कार्यालय व निजी संस्थाओं में शपथ दिलाई गई। आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदाता शपथ दिलाई। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने जनपदवासियों को शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप हमें आजादी प्राप्त हुई तथा 26 जनवरी 1950 को संविधान के अंगीकृत करने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नये मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। 

राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज देवकाली में चिकित्सकों एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। प्रभारी प्राचार्या डॉ माधुरी गौतम, डा. आरआर यादव, डॉ. तुलसीराम, डा. केशव गोस्वामी मौजूद रहे। थाना पूराकलंदर में भी प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई।

गोसाईगंज कोतवाली परिसर में एसएचओ अक्षय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। सोहावल तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई। अवध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशासनिक भवन के सामने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ द्वारा शपथ दिलाई गई।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, डा. तुहिना वर्मा, प्रो. केके वर्मा, प्रो. आरके तिवारी, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह व अनूप सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला