शाहजहांपुर में छात्रा की हत्या, तालाब में बोरी के अंदर बंद मिला शव
सिंधौली/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी इंटर की लापता छात्रा की हत्या कर दी गई। उसका शव 14वें दिन पड़ोस के गांव के किनारे तालाब में बोरी के अंदर से बरामद किया गया। हत्यारों ने उसके दुपट्टे से हाथ-पैर बांध रखे थे। चेहरा देखकर लगा रहा था, जैसे कोई ज्वलशील पदार्थ डाला गया हो। छात्रा के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। थाना पुलिस के अलावा एसपी एस आनंद ने भी मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की और परिजनों को घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
गांव शिवनगर निवासी सुखलाल की बेटी 20 वर्षीय अर्चना कोरोकुइयां स्थित इडेन पब्लिक स्कूल में इंटर की छात्रा थी। 10 जनवरी को वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल में पता किया तो जानकारी हुई कि वह स्कूल पहुंची हीं नहीं, इसके बाद परिवार वालों ने नाते-रिश्तेदारी आदि स्थानों पर पता करने के बाद 12 जनवरी को सिंधौली थाने पहुंचकर बेटी के लापता होने की जानकारी दी लेकिन पुलिस ने गुमुशदगी दर्ज नहीं की और खुद पता लगाने की बात कह कर घर वालों को टरका दिया।
मंगलवार सुबह शिवनगर गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर दियूरिया गांव के दक्षिण तालाब में बोरी के अंदर अर्चना का शव मिला। उसकी साइकिल तालाब की दीवार से सटाकर खड़ी गई थी और तालाब में बोरी के अंदर उसके दुपट्टे से हाथ-पैर बांधकर उसे डाला गया था। उसी में उसकी कॉपी-किताबों का थैला भी था, लेकिन उसका मोबाइल गायब था। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोपहर बाद एसपी एस आनंद ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर थाना पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने के आदेश दिए हैं।
घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है, छात्रा के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है, इसके साथ ही अभी और छानबीन की जानकारी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा---एस आनंद, एसपी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: घर के बाहर युवक को गोली मारकर किया घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी