अयोध्या : एमएससी की छात्रा ने लगा ली फांसी 

अयोध्या : एमएससी की छात्रा ने लगा ली फांसी 

अमृत विचार, अयोध्या। नगर कोतवाली के साहबगंज इलाके में सोमवार को एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। वह साकेत महाविद्यालय में एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी। जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है और मेमो पुलिस को भेजा है।  

जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नगर कोतवाली के साहबगंज स्थित बापू बालिका इंटर कालेज के बगल रहने वाली 22 वर्षीय आकांक्षा यादव पुत्री अजय कुमार को दोपहर बाद 3.50 बजे अस्पताल लाया गया तो इमरजेन्सी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. आशीष पाठक ने परीक्षण के बाद उसको मृतक घोषित  तथा शव  मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।

छात्रा को लाने वाले उसके चाचा निर्भय यादव ने बताया कि आकांक्षा  दोपहर बाद कालेज से वापस लौटकर आई और खा-पीकर अपने कमरे में चली गई। वह भी खा-पीकर अपने काम पर चले गए। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसने फांसी लगा ली है। जाने किस अवसाद में उसने फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दुद्धी के बीजेपी विधायक रामदुलार कोर्ट में हुये पेश, जमानत मंजूर

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे