मुरादाबाद : 'जनेश्वर मिश्र थे ईमानदार नेता व समाजवाद के स्तंभ'

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनी छोटे लोहिया की पुण्यतिथि

मुरादाबाद : 'जनेश्वर मिश्र थे ईमानदार नेता व समाजवाद के स्तंभ'

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को समाजवादी चिन्तक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया लोहिया जनेश्वर मिश्र जी 13वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक ईमानदार नेता और समाजवाद के स्तंभ थे। उन्होंने कभी ऊंच-नीच की राजनीति नहीं की, हमेशा समाजवाद का रास्ता अपनाया, आज हम सभी समाजवादियों को भी उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए। 

निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्टी के कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव रखते थे। क्योंकि वह अपने आपको भी हमेशा कार्यकर्ता ही मानते थे। उनके चित्र माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि करते हुए सभी समाजवादियों ने उनको नमन किया। 

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, जिला महासचिव मुदस्सिर खान, गजेंद्र यादव, फुरकान अली, उस्मान अली, संजीव चौधरी, गोल्डी शर्मा, अक्षय भटनागर, फरीद मलिक, फाजिल मलिक, तुगीश यादव, अलका दुबे, आमिर अंसारी, अफरोज खान आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हिन्दी से न घबराएं विद्यार्थी, शब्दों के अर्थ में मिलेगा हल