UP BJP कार्यसमिति की बैठक: सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- परिवारवाद को नकार चुकी है जनता- Video
20.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य समेत सभी पदाधिकारी मौजूद है। इसके अलावा कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार में मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं।
लखनऊ में आयोजित @BJP4UP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में... https://t.co/6njynlkWcR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2023
कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करते हुए कहा कि जनता परिवारवाद को नकार चुकी है। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है का नारा अब वैश्विक नारा बन चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुजरात में सातवीं बार रिकॉर्ड जीत से साबित हो गया है कि जनता विकास को प्रमुखता देती है। जनता ने परिवावाद को नकार दिया है।कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार में मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित कुल 700 लोग मौजूद है।
यह भी पढ़ें:-WFI Controversy: डब्लूएफआई के आम सभा की बैठक रद्द, खेल मंत्रालय ने लगाई रोक, जानें वजह