काशीपुर: चाचा ने भतीजे की मौत का शक ठेकेदार पर जताया

काशीपुर, अमृत विचार। ठेकेदार पर भतीजे की हत्या का शक जताते हुए चाचा ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्राम टाहा पोस्ट कसुमरा थाना आंवला जिला बरेली, यूपी निवासी कृष्णपाल सिंह ने थाना आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा श्याम भान सिंह हल्दुआ रोड स्थित ग्राम जगतपुर पट्टी में एक फूड्स कंपनी में कार्य करता था। बदायूं निवासी एक ठेकेदार के कहने पर गांव के 23 युवक काम के लिए यहां लाया था। 13 जनवरी 2023 को युवकों ने कंपनी में रात्रि तक कार्य किया।
दूसरे दिन ठेकेदार से उसका युवकों के पेमेंट को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद मैनेजर के कहने पर ठेकेदार ने पांच सौ रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से युवकों को पेमेंट कराया। इस दौरान पूरे दिन उनका भतीजा ठेकेदार के साथ था। उसी दिन रात में उसका शव रेलवे लाइन पर गुरुद्वारे के पास पड़ा हुआ मिला। इस दौरान उसके पैर में जूते या चप्पल कुछ नहीं था। पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से भी मामले में पूछताछ की जा रही है।
मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जिसकी जांच पैगा चौकी इंचार्ज कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- आशुतोष सिंह, थानाध्यक्ष, थाना आईटीआई