Auraiya में दीवार गिरने से दंपती समेत तीन की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

औरैया में दीवार गिरने से तीन की मौत।

Auraiya में दीवार गिरने से दंपती समेत तीन की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

औरैया के कुदरकोट थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया।

औरैया, अमृत विचार। औरैया में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कुदरकोट थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से दंपती समेत तीन की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर अधिकारी पहुंचे।

कुदरकोट थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बीबीपुर के मजरा गोपियापुर गांव में यह हादसा उस समय हुआ जब इंद्रवीर राठौर (45) का परिवार गहरी नींद में था। इसी दौरान कच्चे घर की दीवार भरभरा कर ढह गयी। हादसे में इंद्रवीर, पत्नी शकुन्तला (42), पुत्र आकाश (15), विकास (12), अनुराग (10) और अंशू (6) गंभीर रूप से घायल हो गये।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने इंद्रवीर, शकुन्तला और विकास को मृत घोषित कर दिया। आकाश, अनुराग व अंशू की गंभीर हालत को देखते हुए सैंफई के लिए रेफर किया।

जानकारी पाकर घटनास्थल पर जिलाधिकारी पी. सी. श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम पहुंचीं। अधिकारियों ने घायल बच्चों के बेहतर इलाज के डाक्टरों को निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीडित परिवार को सरकारी मदद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

ताजा समाचार

रामजीलाल सुमन के घर के बाहर हंगामा, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान
Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा 
Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर