मुरादाबाद : गले की फांस बना तलाक, दो पतियों ने मझधार में छोड़ा
दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा की शिकार दो महिलाओं ने एसएसपी से लगाई गुहार

मुरादाबाद, अमृत विचार। तीन तलाक के मामले थमने की बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मुरादाबाद में शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब तीन तलाक के मामले प्रकाश में न आएं। तीन तलाक व घरेलू हिंसा से पीड़ित दो महिलाओं ने एसएसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के जरिए पीड़ितों ने बताया कि आरोपी पति व उनके परिजन रिश्तों की मर्यादा तार-तार कर रहे हैं। दहेज की मांग व नाजायज जरूरतें पूरी न होने पर तीन तलाक देकर आरोपियों ने जबरिया उन्हें बेघर कर दिया है। एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है।
दहेज में ई-रिक्शा न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक
मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दहेज के रूप में ई-रिक्शा न मिलने पर नाराज पति ने तीन तलाक दे दिया। मीना नगर जयंतीपुर की की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक 30 जून 2017 को उसका निकाह हुआ। पति संभल में चंदौसी का रहने वाला है। दान दहेज देने के बाद भी पति व ससुराली संतुष्ट नहीं थे। निकाह बाद दहेज में ऑटो व एक लाख रुपये नगद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने महिला को प्रताड़ित व अपमानित करना शुरू कर दिया। पांच दिसंबर 2022 को पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने न सिर्फ पीटा, बल्कि तीन तलाक देकर बेघर कर दिया।
दुबई से मोबाइल फोन पर दिया तीन तलाक
मूलरूप से अमरोहा के गजरौला की रहने वाली मन्तशा परवीन ने बताया कि उसका निकाह भोजपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। विधवा मां ने खेत बेचकर उसका निकाह किया था। दहेज में घरेलू सामान, फ्रीज, टीवी, बर्तन और रुपया देने के बाद भी ससुराली संतुष्ट नहीं थे। निकाह बाद आरोपी पति व ससुरालियों ने महिला पर दो लाख रुपये नगद व जेवरात मायके से लाने का दबाव बनाया। मांग पूरी करने में पीड़िता व उसकी मां असमर्थ रही। इस बीच महिला एक बच्चे की मां बनी। बच्चे का सामान मायके से मंगवाने की जिद पति व ससुराली करने लगे। कुछ दिनों बाद वर्ष 2019 में पति अचानक दुबई चला गया। एक साल बाद दिसम्बर 2021 में पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। ससुरालियों ने महिला को बच्चे समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता फिलहाल मायके में जीवन यापन कर रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चीन, सिंगापुर, जापान से आने-जाने वाले यात्रियों की होगी कोरोना जांच