यूपी बोर्ड परीक्षा : प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों पर 292 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

यूपी बोर्ड परीक्षा : प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों पर 292 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अमृत विचार,अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित 2023 की इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू रही हैं जो आगामी 28 जनवरी तक चलेंगी।  प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सकुशल संपवन्न कराने के लिए 292 अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है।  

यूपी बोर्ड की 2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं  16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में 133 केन्द्रों पर परीक्षाएं सम्पन्न होंगी। परिषद की ओर से नकल मुक्त परीक्षा कराये जाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर परीक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जाएगी।  प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर तीन सदस्यीय आंतरिक सचल दल गठित होंगे जिसमें महिला अध्यापक भी रहेंगी। परीक्षा केद्र में स्मार्ट मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। बालिकाओं की तलाशी महिला अध्यापक लेंगी। जनपद अयोध्या में इस वर्ष की परीक्षा में 87351 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : पांच शिक्षकों समेत तीन शिक्षामित्रों का वेतन रोका