अमेरिका के टेक्सास में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, कीमती चीजें चोरी
By Priya
On

ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक हिंदू मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया और परिसर से कुछ कीमती चीजें चुरा लीं। मीडिया में आई खाई खबर के मुताबिक, टेक्सास में ब्राजोस वैली स्थित श्री ओमकारनाथ मंदिर में 11 जनवरी को यह घटना हुई।
मंदिर के बोर्ड सदस्य श्रीनिवास एस. ने घटना पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्राजोस वैली में यह एकमात्र हिंदू मंदिर है। श्रीनिवास ने कहा, ‘‘चोर खिड़की से अंदर घुसे और दान पेटी तथा एक तिजोरी चुराकर ले गए, जिसमें हम अपना कीमती सामान रखते थे।’’
ये भी पढ़ें:- पाक-अफगान Highway पर सुरक्षा जांच चौकी पर आतंकवादी हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत