अयोध्या: स्वास्थ्य मेले में इलाज कराने को मरीज दिखा रहे दिलचस्पी
13.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में इलाज कराने के लिए मरीजों ने दिलचस्पी दिखाई है। यही कारण है कि जनवरी माह में ठंड के बावजूद अब तक हुए तीन आरोग्य मेले में 3747 मरीजों ने अपना उपचार कराया है।
जिसमें 1708 पुरुष, 1429 महिलाएं व 610 बच्चे शामिल हैं। सप्ताह में एक दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगभग चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का एक साथ उपचार करते हैं। जनपद की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनवरी माह में अब तक आयोजित हुए तीन मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 3747 मरीजों ने कई बीमारियों का इलाज कराया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहले रविवार 1 जनवरी को 1165 मरीजों ने उपचार कराया, जिसमें 563 पुरुष, 415 महिला व 187 बच्चे शामिल हैं। वहीं 8 जनवरी को 1208 मरीजों ने उपचार कराया, जिसमें 561 पुरुष, 454 महिलाएं, 193 बच्चे शामिल हैं जबकि बीते 15 जनवरी को स्वास्थ्य मेले में पिछले की अपेक्षा अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। 15 जनवरी को कुल 1374 मरीजों ने उपचार कराया, जिसमें 584 पुरुष, 560 महिलाएं व 230 बच्चे शामिल रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि जिले की सभी पीएचसी पर होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें बुखार, सांस, चर्म रोग से लेकर पेट संबंधित बीमारियों का चिकित्सक उपचार करते हैं।
यह भी पढ़ें:-Kanpur News : साहब बेटा बेकसूर है, गुनाह किया हो तो फांसी दे दो...