शिक्षा हासिल कर बढ़ सकते हैं आगे: आनंद गौड़
7.jpg)
अमृत विचार, मटेरा, बहराइच। जिले के पिपरी माफी गांव में स्थित इंटर कालेज में कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के पांच विद्यालयों के 215 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित 11 छात्र और छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। विकास खंड शिवपुर क्षेत्र के पिपरी माफी गांव में स्थित श्री मिश्रीलाल कमला देवी पब्लिक इंटर कॉलेज में भगवानदास सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें क्षेत्र के 5 विद्यालयों के 215 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य अतिथि बहराइच सांसद प्रतिनिधि आनंद गौड़ रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह अनमोल रतन है। जिसको हासिल कर युवा सरकारी या प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ समाज को भी शिक्षित बना सकते है।
प्रतियोगी परीक्षा समाप्त होने के बाद सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया और निर्णायक समिति द्वारा 215 छात्रों में से 11 छात्र-छात्राओं आंचल शुक्ला,साक्षी वर्मा,गुड़िया वर्मा,अमरनाथ गुप्ता, शशांक शुक्ल, सूरज निषाद,मोहित कुमार ,सौरभ गुप्ता,अंशिका शुक्ला, शिवानी निषाद,चांदनी वर्मा को चयनित कर पुरस्कार दिया गया।
चयनित 11 छात्रों में 5 छात्र मिश्रीलाल कमला देवी पब्लिक इंटर कॉलेज पिपरी के व 5 छात्र बाबा गुरुदेव बालिका इंटर कॉलेज इंटहा के और एक छात्र हरिद्वार प्रसाद इंटर कॉलेज इटहा के सम्मिलित हैं।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि आनंद गौड़, जिला महिला महामंत्री हेमा निगम, विद्यालय के संस्थापक संत कुमार सिंह, प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार जयसवाल,प्रवीण कुमार जायसवाल, विजय बाजपेई,अखिलेश्वर जयसवाल, चंद्र प्रकाश यादव,पारसनाथ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री की पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स‘ का किया विमोचन