अयोध्या: डॉ. बिजेंद्र सिंह को कानपुर कृषि विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार
By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या/कानपुर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 15 जनवरी को ही उन्होंने कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया।
इससे पहले डॉ .डीआर. सिंह चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे लेकिन बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में कुलपति पद पर नियुक्ति होने के बाद उन्होंने 15 जनवरी को कुलपति के पद से त्यागपत्र दे दिया था।
यह भी पढ़ें:- गोंडा: इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में 3000 करोड़ के निवेश पर बनी सहमति
अयोध्या अतिरिक्त प्रभार कुलपति कुमारगंज अमृत विचार Ayodhya राज्यपाल आनंदीबेन पटेल Governor Anandiben Patel additional charge Amrit vichar Kumarganj Acharya Narendra Dev University of Agriculture and Technology आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय Chandrashekhar Azad University of Agriculture and Technology Vice-Chancellor Kanpur Agricultural University Vice-Chancellor Dr. Bijendra Singh कानपुर कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुलपति का पदभार