बहराइच: मानक विहीन नाली निर्माण से नाराज कस्बे के लोगों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

बहराइच: मानक विहीन नाली निर्माण से नाराज कस्बे के लोगों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

अमृत विचार, कैसरगंज, बहराइच। नगर पंचायत के सब्जी मंडी में नाली निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण में कम चौड़ाई और खराब गुणवत्ता की बात को लेकर मंगलवार को कस्बे के लोग नाराज हो गए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 

कैसरगंज नगर पंचायत की ओर से सब्जी मंडी में नाली निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण की गुणवत्ता पर नागरिकों ने विरोध जताया। इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई। जिस पर मंगलवार को कस्बे के लोग एकत्रित हुए। सभी ने गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने सब्जी मंडी में हो रहे नाली निर्माण की चौड़ाई गुणवत्ता पर विरोध जताया। 

Image Amrit Vichar(35)

वार्ड नंबर 8 निवासी अनिल सोनी अन्ना, अभय द्विवेदी,सत्तन मौर्या, श्याम जी, रामसमुझ यादव, अशोक सोनी, उमेश कुमार,रामगोपाल यादव,नान बच्चा सोनी आदि ने बताया कि वार्ड नंबर आठ डिहवा दक्षिणी में नगर पंचायत की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 इंच है। जबकि पुरानी कच्ची नाली पहले से ही डेढ़ फुट चौड़ी है। 

वार्ड की आबादी लगभग तीन हजार है। ऐसे में कम चौडी नाली का निर्माण बाद मे जलभराव की समस्या पैदा कर सकता है।नाली में निर्धारित मानक के अनुसार सीमेंट व बालू का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है।

इस वार्ड में मजबूत व चौडी नाली के निर्माण की आवश्यकता है।इस संबंध में उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल ने बताया कि शिकायत मिली है अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र समस्या का हल कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-संकल्पशील शिक्षक और सहयोगपरायण व्यक्तित्व थे बाबूजी: राम भूषण