काशीपुर: राजस्व विभाग ने दो किसानों से वसूले साढ़े चार लाख

काशीपुर, अमृत विचार। ऋण जमा नहीं करने वाले किसानों के खिलाफ राजस्व विभाग सख्त हो गया है। तहसीलदार ने टीम के साथ दो किसानों से साढ़े चार लाख रुपये के ऋण की वसूली की।
दरअसल किसानों ने विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर अपनी जरूरत पूरी कर ली, लेकिन समय निकलने के बाद भी बकायेदारों ने बैंक का ऋण जमा नहीं किया है। बैंक कर्मी भी काफी समय से बकाया वसूली को लेकर अभियान चला रहे हैं। साथ ही बकाया वसूली करने के लिए राजस्व विभाग की भी सहायता ली जा रही है।
इसके लिए तहसीलदार ने अमीनों को लक्ष्य देकर बकाया वसूली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन काफी समय से वसूली संतोषजनक नहीं हो रही थी। रविवार को तहसीलदार युसुफ अली ने अमीनों के साथ ग्राम बरखेड़ी में किसानों के घर दबिश दी। कड़ी फटकार के बाद एक किसान ने 50 हजार और दूसरे ने 4 लाख रूपये का चेक सौंप दिया।
ग्राम ढकिया के एक किसान को परेशानी के चलते ऋण जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि बरखेड़ी के किसान पर काफी समय से करीब ढाई लाख रुपये का बैंक ऋण चला आ रहा है। उनसे 50 हजार का चेक लिया गया है। दूसरे किसान पर 10 लाख से अधिक ऋण चल रहा है। उसने 4 लाख रुपये का चेक दिया है। ढकिया कला के किसान को दो दिन में ऋण जमा करने के निर्देश दिए हैं।