लखनऊ : भारत के लिए लकी रहा है राजधानी का इकाना स्टेडियम
यहां पर अब तक खेले गए दो टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने दर्ज की है जीत

लखनऊ। गोमती किनारे स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम टीम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी रहा है। यहां पर अब तक दो टी-20 मुकाबले खेले गए और दोनों में ही उसे जीत मिली है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को और दूसरे में श्रीलंका को शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में हार्दिक आर्मी के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। यह मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मैच में जीत के साथ यहां पर टीम इंडिया जीत की हैट्रिक पूरी करेगी।
न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे में तीन टी-20 मैच खेलेगी। इसमें पहला रांची में तो दूसरा लखनऊ में खेला जायेगा। लखनऊ में भारतीय टी-20 टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारतीय टीम का यहां का प्रदर्शन आज भी क्रिकेट प्रशंसकों की जुबान पर है। साल 2018 में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रन से शिकस्त दी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और 111 रन बनाये थे। 61 गेंदों का सामना करने वाले रोहित ने चौके-छक्कों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। शतकीय पारी के दौरान उन्होंने यहां पर आठ चौके और सात छक्के जड़े थे। इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 195 रन बनाये थे।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। भुवी, कुलदीप, बुमराह और खलील ने दो-दो विकेट चटकाये। पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक बाम्बी के अनुसार, सभी को यहां पर भारतीय टीम के आतिशी प्रदर्शन का इंतजार है। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव खलीक अहमद ने बताया कि टीम इंडिया के स्वागत को हम सभी तैयार हैं। संयुक्त सचिव गोपाल सिंह ने बताया कि राजधानी में क्रिकेट के बढ़ते मुकाबले यहां प्रशिक्षु खिलाड़ियों के लिए बेहतर साबित होंगे। दिग्गज खिलाड़ियों को यहां पर खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।
विराट के न आने से मायूस क्रिकेट प्रेमी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर क्रिकेट प्रेमियों को अभी तक विराट कोहली के चौके छक्के देखने को नहीं मिले हैं। इससे पहले हुए दोनों मुकाबलों में वह यहां खेलने नहीं आये। इस बार भी विराट यहां खेलते नहीं दिखेंगे। रोहित शर्मा भी इस बार टीम में नहीं है। इसके बावजूद हार्दिक पांडया की कप्तानी में उतरने वाली टीम दमदार प्रदर्शन को तैयार है। टीम में दिग्गजों की भरमार है। उधर न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया है। ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर की कप्तानी में टीम उतरेगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया मजबूत दिख रही है।
टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू
29 जनवरी को होने वाले टी-ट्वेंटी मुकाबले के ऑनलाइन टिकटों की ब्रिकी शुरू हो गई है। पीटीएम पर टिकट को बुक कराया जा सकता है। टिकट शुल्क की शुरुआत 499 रुपए से होगी। यूपीसीए से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुकाबले से एक सप्ताह पहले ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी। इसके लिए शहर में इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो के अलावा और जगहें चिन्हित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें : जी-20 सम्मेलन : हर ग्रुप में भाषा विशेषज्ञों को किया जाएगा शामिल