बरेली: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, शहनाई बारात हत्याकांड का था आरोपी 

बरेली: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, शहनाई बारात हत्याकांड का था आरोपी 

बरेली, अमृत विचार। बरेली सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी मनोज वाल्मीकि (53) की केजीएमयू लखनऊ में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। नेकपुर गौटिया निवासी मनोज को लीवर से संबंधित बीमारी थी। वह शहनाई बारात घर में हुए नगर निगम सफाई कर्मचारी राजीव उर्फ राजू हत्याकांड में शामिल था।

22 अप्रैल 2016 को कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर निगम के सफाई कर्मचारी राजीव उर्फ राजू की शहनाई बारातघर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजीव के भाई राजकिरन ने कोतवाली में संजीव वाल्मीकि, रंजीत वाल्मीकि, हरिओम वाल्मीकि, मनोज, कपिल और अंशु आर्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मुकदमे की सुनवाई के दौरान कपिल की मौत हो गई थी, जबकि अन्य आरोपियों को 3 नवंबर 2022 को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के बाद से ही मनोज का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पुलिस अभिरक्षा में उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

मनोज हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जिसे लीवर से संबंधित कई समस्याएं थीं। जिसका लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई- राजीव शुक्ला, वरिष्ठ जेल अधीक्षक।

ये भी पढ़ें- बरेली: टीबी वार्ड में व्यवस्थाएं बदहाल, मरीजों को इलाज का इंतजार